Almora – Royal Rajput team won the title of Late Rohit Vani Memorial Cricket Tournament 2021
अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2021- विक्टोरिया गोल्डन परिवार की ओर से जीआईसी ग्राउंड में चले आ रहे स्वर्गीय रोहित वाणी मोमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का फाइनल राँयल राजपूत की टीम ने जीता।
रोमांचक हुए (Cricket Tournament) फाइनल मुकाबले में रॉयल राजपूत की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल करते हुए 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
Cricket Tournament के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी रहे, उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। वहीं उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और 5000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
जीआईसी ब्वॉयज और रॉयल राजपूत की टीमों के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी ब्वॉयज की टीम ने 15 ओवर में 122 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करना रॉयल राजपूत की टीम के लिए भी आसान नहीं रहा और मैच का परिणाम आंखिरी गेंद तक जा पहुंचा, जहां रॉयल राजपूत की टीम ने आँखिरी गेंद पर एक रन लेकर 2 विकेट से मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच गणेश बिष्ट रहे। Cricket Tournament के मैन ऑफ द सीरीज पंकज बिष्ट, बेस्ट बैट्समैन भगत रावत, बेस्ट बॉलर लोकेश रहे।
पुरानी पेंशन (Pension) बहाली को लेकर पौड़ी में हुआ कर्मचारी सम्मेलन
अंपायर की भूमिका गौरव कुमार (गेल), स्कोरर दीपक मेहरा, जगदीश तिवारी, कमेंट्री उज्ज्वल जोशी, नीरज डंगवाल ने की। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक विक्टोरिया गोल्डन परिवार के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार (पूर्व व्यापार मंडल महासचिव), गिरिराज साह, सूरज वाणी, भगवत मेर, दीप जोशी, कैलाश वाणी, भगवत रावत, पंकज खंपा, वीरेंद्र आर्या, नीरज मेर, गोपाल मेर, अभिषेक कुमार, आशीष भारती, सौरभ भंडारी, आकाश महिवाल, दीपक सिरारी, मनीष भंडारी, अभय कुमार, पंकज बिष्ट, पवन, प्रदीप टम्टा, शंकर जोशी, रितिक राज, मनोज कुमार, विशाल कनवाल, इन्द्र गोस्वामी, राहुल कनवाल , नितिन, दीपेश मेर, नीतीश गोस्वामी, शशांक माहेश्वरी, शुभम माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
समापन समारोह की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा सुनील बिष्ट ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण रौतेला, सभासद दीपा साह, सभासद हेम तिवारी, भूपेन्द्र सिंह भोज, देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चन्द्र जोशी, राम सिंह कैड़ा, धर्मजागरण समन्वयक विभाग उत्तराखंड, कुमाऊं संयोजक अरविंद जोशी, हरीश कनवाल जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा अल्मोड़ा, प्रत्येश कुमार पांडे (व्यापार मंडल उपाध्यक्ष), मयंक बिष्ट (व्यापार मंडल महासचिव), वकुल साह (पूर्व उपसचिव व्यापार मंडल), मनोज बिष्ट (पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ), राहुल बिष्ट, किशन लाल (पूर्व सभासद), संजय कांडपाल, अवनी अवस्थी, रोहित रौतेला, विपुल कार्की, कैलाश मेहरा, मोहित जोशी, दिलजोत सिंह, ममता वाणी, दिव्या जोशी ने शिरकत की।