घर बैठे फ्री में करें aadhar card अपडेट,तीन महीने बढ़ गई लास्ट डेट

aadhar card पर यदि आपको कोई बदलाव करना है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। जिसके लिए…

aadhar card

aadhar card पर यदि आपको कोई बदलाव करना है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होगा। फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तिथि को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।

uidai ने अगले 3 माह तक बढ़ाई aadhar card को अपडेट करने की अ​वधि

aadhar card फ्री में अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर को समाप्त हो रही थी लेकिन आधार प्राधिकरण uidai ने समय सीमा को बढ़ा दिया है। जिसको बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है।

Aadhar Card अपडेट करने के लिए राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र,पते वाला प्रमाण पत्र और भारतीय पासपोर्ट पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।

पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट,फोटोग्राफ युक्त स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र,प्रमाण पत्र – केवल पहचान के प्रमाण के रूप में काम करते हैं। बिजली,पानी,गैस बिल (पिछले 3 महीने के), बैंक,डाकघर की पासबुक, किराया/पट्टा,leave & license agreement केवल पते के प्रमाण के रूप में काम करता है।