पंचायत चुनाव:- एक और लापरवाही- मतदाताओं को मतदान के दिन पता चला कि उनका बूथ दूसरे जिला पंचायत में कर दिया है शामिल

पंचायत चुनाव:- एक और लापरवाही- मतदाताओं को मतदान के दिन पता चला कि उनका बूथ दूसरे जिला पंचायत में कर दिया है शामिल

panchayat chunav

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अधिकारियों की लापरवाही की फेर हिस्त लंबी होती जा रही है| इस बार बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने यह समस्या को उठाया है| उन्होंने कहा कि लमगड़ा विकास खंड के जाख तिवाड़ी बूथ आज तक जिलापंचायत धूरासंग्रोली के अंतर्गत आता रहा हैं और वहां पर कल यानी शुक्रवार तक उस क्षेत्र मे चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रचार किया गया लेकिन जब आज सुबह मतदान शुरू हुआ तब पता चला कि यह क्षेत्र डोल जिला पंचायत मे जोड़ दिया इस संबंध मे भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने जिलाधिकारी जिला उप निर्वाचन अधिकारी तथा आर ओ जिला से वार्ता कर पूर्व कि भातिं उसे धूरासंग्रोली मे शामिल मानकर मतदान करवाये या फिर मतदान अगली तिथि को करवाने की मांग की है|