भारी बारिश से पिथौरागढ़ में जगह-जगह भूस्खलन, बार्डर रोड सहित डेढ़ दर्जन सड़कें बंद

पिथौरागढ़। जनपद भर में शुक्रवार की मध्यरात्रि से शनिवार सुबह तक भारी बारिश हुई, जिससे नदियां और नाले उफान पर आ गए, बारिश के बीच…

Landslides in Pithoragarh due to heavy rains

पिथौरागढ़। जनपद भर में शुक्रवार की मध्यरात्रि से शनिवार सुबह तक भारी बारिश हुई, जिससे नदियां और नाले उफान पर आ गए, बारिश के बीच जगह जगह भूस्खलन से काफी नुकसान हो गया, जबकि चार बार्डर रोड और एक राज्य राजमार्ग सहित अनेक सड़कें बंद हो गईं। उधर बंगापानी तहसील क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे बंगापानी – जारा जिबली रोड जगह जगह ध्वस्त हो गई। क्षेत्र में और भी काफी नुकसान होने की सूचना है। 

  इधर जिला मुख्यालय में भी जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते गाड़ गधेरे और नाले उफान पर आ गए। सड़कों और पैदल रास्तों पर भी मलबा आ गया। कृष्णा पुरी वार्ड में कुछ घरों में बारिश का पानी घुसने की भी सूचना है। रात हुई भारी बारिश का असर सुबह बारिश थमने के बाद सामान्य जनजीवन पर दिखा। हालांकि दिन में बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। 

 वहीं भारी बारिश के बीच भूस्खलन से जनपद में सातसिलिंग – थल स्टेट हाइवे, बीसाबजेड़ के पास बंद हो गया, जिसे दोपहर तक सामान्य किया जा सका। इसके अलावा पिथौरागढ़ – धारचूला, पिथौरागढ़ – तवाघाट, घटियाबगड़ – लिपुलेख व जौलजीबी – मुनस्यारी बार्डर रोड भी जगह जगह भूस्खलन से बंद हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने इनमें से सभी के शाम तक खुल जाने की संभावना जताई। जनपद में बंद 16 ग्रामीण संपर्क मार्गो में से भी कुछ दोपहर बाद यातायात के लिए खुल गई।