shishu-mandir

लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। रात्रि चेकिंग के दौरान लमगड़ा पुलिस ने एक अल्टो कार से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये। पकड़ी गयी शराब की कीमत 1 लाख तक आंकी जा रही है।
थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेन्द्र सिंह विष्ट ने बताया की मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के बीती रात्रि को जनपद नैनीताल व अल्मोड़ा की सीमा के निकट धानाचुली के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अल्टो कार संख्या यूके—04 वाई 7440 को चेक करने को रोका गया तो दो व्यक्ति वाहन को सड़क पर छोड़कर भाग गये। कार की तलाशी लेने पर 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। भागने वाले व्यक्तियों की पहचान महाजन सिंह नगरकोटी व जीवन सिंह नगरकोटी निवासी खड़ियानौला जैंती लमगड़ा हाल निवासी हल्द्वानी के रुप में हुई हैं। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आरोपी जीवन सिंह पहाड़पानी में अंग्रेजी शराब का ठेकेदार होना बताया। पुलिस ने अल्टो कार व शराब को कब्जे में लेकर दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेंद्र सिंह, राकेश भट्ट, प्रकाश नगरकोटी तथा हरीश राठौड़ मौजूद ​रहे

new-modern
gyan-vigyan