जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का फाइनल गुरूवार को, हाथीखान रायल्स व सोनीपत हरियाणा की टीमे खेलेंगी खिताबी मुकाबला

अल्मोड़ा। लमगड़ा के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच गुरूवार को खेला जाएगा। हाथीखान रॉयल्स व सोनीपत हरियाणा के…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। लमगड़ा के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच गुरूवार को खेला जाएगा। हाथीखान रॉयल्स व सोनीपत हरियाणा के बीच खिताबी मुकाबला दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा । आयोजक मंडल के नवल रावत ने बताया कि फाइनल मैच में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में मैच का आनंद लेने की अपील की है।