Lamgada: 120 players participated in the Khel Mahakumbh held at Chadaunja Sports Ground
अल्मोड़ा, 13 नवम्बर 2022- न्याय पंचायत सिरसौड़ा के खेल महाकुम्भ 2022 के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक अटल उत्कृष्ट रा०इ0का0 लमगड़ा एवं ब्लाक क्रीड़ा समन्यवक विनोद कुमार के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम, छड़ौजा में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
खेल महाकुम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथि मदन सिंह रावत एवं अध्यक्ष राकेश चन्द्र आर्या ग्राम प्रधान सिरसौड़ा द्वारा किया गया।
जबकि समापन संयोजक व अटल उत्कृष्ट राइका लमगड़ा त्रिभुवन कुमार प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत सिरसौड़ा के सभाओं के 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियेगिता में अन्डर 14- आदित्य बिष्ट ग्राम तुलेड़ी ने प्रथम 600 मी0 में बालिका वर्ग में रेखा बिष्ट ठाठ ने प्रथम तथा 60 मी0 में अर्चना जोशी ने प्रथम तथा अन्डर -17 में किरन रावत गौलीमहर ने 100 मी 200 मी0, 400 मी० में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबडडी में ग्राम गौलीमहर ने प्रथम तथा ग्राम ठाठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
अटल उत्कृष्ट रा०इ०का० लमगड़ा के प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार ने बताया कि न्याय पंचायत सिरसौड़ा के खेल महाकुम्भ-2022 को सफल बनाने में अटल उत्कृष्ट राइका लमगड़ा के एवं न्याय पंचायत में प्राथमिक एवं जूनियर समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया तथा थाना लनगड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा का भी सहयोग रहा।