डेस्क : देवभूमि में एक किशोरी का शव जंगल में मिलने से सनसनी मच गई|लालकुआं से आगे बरेली रोड़ पर घोड़ा नाला के सामने टांडा रेंज के जंगल में एक किशोरी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतका के चाचा ने मौके पर पहुंचकर उलकी शिनाख्त की जिसकी पहचान आरती शर्मा पुत्र स्वर्गीय सत्यराम शर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई ।
जानकारी के अनुसार मृतका के गले व शरीर के हिस्सों पर मिले निशान के मुताबिक हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस ने सारे शुरुआती कार्रवाई के बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 6:00 बजे टांडा रेंज के जंगल में शौच के लिए गए ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया| धीरे-धीरे जंगल में शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मृतका के चाचा काशीराम पुत्र रामनाथ ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि 16 वर्षीय आरती शर्मा निवासी नई बस्ती रेती, शाहजहांपुर उनकी भतीजी है। माता पिता का देहांत हो चुका है और चार महीने से वह उनके पास रह रही थी। कल शाम मृतका ने सबके लिए खाना बनाया और खाने के बाद सब सोने चले गए लेकिन बुधवार की सुबह वह घर से नदारद थी। वहीं मृतका के गले व शरीर के कई हिस्सों में गहरे निशान मिलने से परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। इधर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर जांच शुरू कर दी है । जंगल में नाबालिक का शव मिलने के बाद कई प्रकार का चर्चाएं उठ रही है|
यहां जंगल में मिला नाबालिग किशोरी का शव,हत्या की आशंका उठे कई सवाल
डेस्क : देवभूमि में एक किशोरी का शव जंगल में मिलने से सनसनी मच गई|लालकुआं से आगे बरेली रोड़ पर घोड़ा नाला के सामने टांडा रेंज…