लालकुआं- बिंदुखत्ता की हिमाक्षी और रुद्रांश ने जिले का नाम किया रोशन, दोनों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

एक्सपोनेंशियल के दो छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन हुआ है। लालकुआं वर्ष 2024 की जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में बिंदुखत्ता स्थित एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी…

Screenshot 20240406 200034 Chrome

एक्सपोनेंशियल के दो छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन हुआ है।

लालकुआं वर्ष 2024 की जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में बिंदुखत्ता स्थित एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हिमाक्षी मेहरा और रुद्रांश गुप्ता का चयन हुआ हैं।

उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर दोनों छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक महोदय और सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने शुभकामना दी हैं।

बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रबंधक महोदय राजेंद्र सिंह नैनवाल जी ने कहा है कि बिंदुखत्ता निवासी योगेश सिंह मेहरा की पुत्री हिमाक्षी, लालकुआं निवासी मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र रुद्रांश गुप्ता ने जवाहर नवोदय की छठी की परीक्षा को उत्तीर्ण किया हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों और लोगों ने एक्स्पोनेंशियल विद्यालय के बच्चों को प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अनेक शुभकामनाएं दी हैं।