Pithoragarh- बरेली में हुआ ललित शौर्य का अभिनंदन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के युवा बाल साहित्यकार, व्यंग्यकार ललित शौर्य का नाथ नगरी में स्वागत कर सम्मानित किया गया। इफ्को आंवला के सीनियर मैनेजर राम सिंह…

Lalit Shaurya felicitated in Bareilly

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के युवा बाल साहित्यकार, व्यंग्यकार ललित शौर्य का नाथ नगरी में स्वागत कर सम्मानित किया गया। इफ्को आंवला के सीनियर मैनेजर राम सिंह के संयोजन में एक होटल में आयोजित समारोह में उत्तरायणी जन कल्याण समिति एवं अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के पदाधिकारियों ने शौर्य को शॉल, स्मृति चिह्न एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर शौर्य के सम्मान में सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

uttarakhand Breaking- आपस में भिड़े कांग्रेसी, देहरादून मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के साथ हुई मारपीट, देखिए वीडियो


कार्यक्रम संयोजक राम सिंह ने कहा कि ललित शौर्य ने अपनी साहित्यिक प्रतिभा से उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है। उन्हें मिला राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मान उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाला है। हम सभी शौर्य की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।


उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली के मेला प्रभारी भूपाल सिंह ने कहा कि शौर्य की प्रतिभा चमत्कृत करती है। उन्होंने बहुत कम समय में स्तरीय साहित्य रचा है। शौर्य आज राष्ट्रीय पहचान बन चुके हैं।

Almora:: डेढ़ लाख रुपए का गांजा ले जा रही महिला पुलिस की गिरफ्त में


इस अवसर पर स्मारिका प्रभारी अमित पंत, संगठन मंत्री विनोद जोशी, मीडिया प्रभारी चंदन नेगी, फ़िल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी, राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल व दामोदर लोहनी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।