अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के युवा व्यवसायी ललित जोशी परिणय सूत्र में बंध गए हैं। कोसी के बिमोला निवासी ललित का विवाह बागेश्वर मंडलसेरा निवासी मोहन सिंह चौबे की सुपुत्री अनीता के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।
उनके मित्रजन,शुभचिंतक और कई गणमान्य लोगों ने उनके विवाह समारोह में पहुंच कर नवयुगल को बधाई और आशीर्वाद दिया। ललित यहां जाखनदेवी में ओएस इंटरप्राईजेज नाम से व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाते हैं।