यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचकर लक्ष्य ने पदक किया पक्का

उत्तरा न्यूज डेस्क:- 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है| लक्ष्य से ने…

1539248554587 1539248552159 1539248549564 1539248547715 1539248545888 0 IMG 20181007 WA0035

1539248554587 1539248552159 1539248549564 1539248547715 1539248545888 0 IMG 20181007 WA0035
उत्तरा न्यूज डेस्क:- 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है|
लक्ष्य से ने बुधवार की रात क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के रुमबे को 21-17 व 21-19 से सीधे सेटों में हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाकर अपना पदक पक्का कर स्वर्ण पदक की दौड़ में शामिल हुए|
यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन ते सचिव लक्ष्य सेन ने यूथ ओलिंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं I लक्ष्य अपने सभी मैच सीधे सेटों में ही जीते हैं
पहले राउंड में लक्ष्य ने इजिप्ट के कमेल को 21-14 व 21-16 से हराया |
दूसरे राउंड में उन्होंने उक्रेन के बोस्निउक को 23-21 व 21-8 से हराया |
प्री क्वार्टर में लक्ष्य ने ब्राज़ील के फ़्रिस को आसानी से 21-6 व 21-16 से हराया |
सेमी फाइनल में लक्ष्य की टक्कर शुक्रवार को जापान के नारोका से होगी |
एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य ने एक बार फिर भारतवासियो को यूथ ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक की आशा जगा दी है |
लक्ष्य से के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत समूचे उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए लक्ष्य को सेमी फाइनल व फाइनल के लिए शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उनके यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक की कामना की |