पहाड़ के लाल का कमाल:- लक्ष्य ने जीता इस वर्ष का चौथा अंतर्राष्ट्रीय खिताब

पहाड़ के लाल का कमाल:- लक्ष्य ने जीता इस वर्ष का चौथा अंतर्राष्ट्रीय खिताब

Screenshot 2019 11 26 13 34 20 07

स्कॉटिश  ओपन  2019 के एकल खिताब पर भी किया कब्ज़ा

स्पोर्ट्स डेस्क:- ग्लासगो, स्कॉटलैंड मैं आयोजित स्कॉटिश ओपन 2019 में लक्ष्य ने इस वर्ष का चौथा ख़िताब पर कब्जा कर लिया|
फाइनल में लक्ष्य ने ब्राजील के यगार केहेलो को 18-21,21-18 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया |

Screenshot 2019 11 26 13 34 20 07


इससे पहले सेमी फाइनल में
लक्ष्य ने फ्रांस के क्रिश्तो पोपोर को 9-21, 21-8 व 22-20  से हराया था I
लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल
में कनाडा के ब्रायन यंग को 21-12
व 21-15 से सीधे सेटों मैं हराया |


लक्ष्य का इस वर्ष शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है , इस वर्ष अभी
तक उन्होंने बेल्जियन ओपन,सार्लोर्लाक्स ओपन ,डच ओपन
तथा स्कॉटिश ओपन का ख़िताब जीत लिया है |


लक्ष्य अब 27 नवम्बर से
लक्ष्य सेन सैयेद मोदी इंटरनेशनल, लखनऊ मैं प्रतिभाग करेंगे | लक्ष्य की
इंटरनेशनल रैंकिंग 40 पहुच चुकी है और वे अपने ओलिंपिक प्रतिभाग के लक्ष्य की तरफ बढ़ते जा रहे हैं |


लक्ष्य सेन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन व उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है |


उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार,जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश
कर्नाटक ,गोकुल मेहता, एएनएस रजवार ,हेम तिवारी , जगमोहन फर्तियल ,राकेश जैसवाल,डॉ संतोष बिष्ट ,अनिल नैनवाल , जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ,विजय प्रताप,राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओ ने लक्ष्य व उनके कोच पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई दी है|