शाबाश :-लक्ष्य सेन ने  किया भारत का पदक  किया पक्का, यूथ ओलंपिक बैड़मिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य पहुंचे फाइनल में

डेस्क:- 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है|लक्ष्य सेन ने सेमी फाइनल में…

1539248554587 1539248552159 1539248549564 1539248547715 1539248545888 0 IMG 20181007 WA0035 1

डेस्क:- 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है|लक्ष्य सेन ने सेमी फाइनल में जापान के खिलाडी कोडाई नार्कोदा को अत्यंत ही कड़े संघर्ष में 14-21,21-15 व 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया |
लक्ष्य अब एतिहासिक स्वर्ण से बस एक कदम दूर हैं I
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य ने एक बार फिर भारतवासियो को यूथ ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक की आशा जगा दी है |
बताया कि लक्ष्य का फाइनल आज चाइना के ली शिफेंग से होगा |
लक्ष्य से के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत समूचे उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए लक्ष्य को फाइनल के लिए शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उनके यूथ ओलिंपिक में एतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की कामना की |