लक्ष्य एकल में व कुहू की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में,खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा-: बैंगलुरु में चल रहीआँल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य व कुहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है| यह…

अल्मोड़ा-: बैंगलुरु में चल रहीआँल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य व कुहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है|
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि पुरुष एकल में लक्ष्य ने एयर इंडिया के आर्यमान टंडन को आसानी से सीधे सेटों में 21-10 व 21-5 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है|
मिश्रित युगल में कुहू ने दिल्ली के रोहन कपूर के साथ खेलते हुए डेल्ही के उत्कर्ष व महाराष्ट्र की करिश्मा को 21-11,15-21 व 21-12 से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया है|
पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने केरला के किरण जॉर्ज को 21-14,12-21 व 21-14 से हराया था
मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल कुहू की जोड़ी ने केरल की जोड़ी बलासुभार्मंयम व नाफिसाह सारा की जोड़ी को 21-16,21-23 व 21-12 से हराया था
उन्होंने बताया कि फाइनल मैच कल खेले जायेंगे
उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने लक्ष्य व कुहू के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों को फाइनल के लिए शुभकामनाये प्रेषित की हैं|