Lakshya Rawat, a student of the primary school of Tarikhet, Dubhana, was selected in Navodaya
अल्मोड़ा/ ताड़ीखेत, 09 जुलाई 2022- विकासखंड ताड़ीखेत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुभना से लक्ष्य रावत का नवोदय(Navodaya) में चयन हुआ है।
लक्ष्य की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार ने लक्ष्य को बधाई । विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहना करते हुए बताया कि लक्ष्य को कई बार संकुल स्तर पर तथा विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
लक्ष्य पूरे विद्यालय के बच्चों के लिए हमेशा मिसाल रहे हैं और लक्ष्य कड़ी मेहनत और लगन के उदाहरण है, इसके अलावा लक्ष्य बेहतरीन चित्रकारी भी करते हैं साथ ही लक्ष्य ने इसी वर्ष जिले स्तर पर आयोजित प्राथमिक वर्ग की गणित प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले भी विगत वर्षों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुभना से साक्षी रावत का चयन नवोदय(Navodaya) में तथा गीतांजलि , रंजना और हर्षिता का चयन भी हिमज्योति विद्यालय देहरादून के लिए हुआ है | अगले सप्ताह विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत आंगनबाड़ी में बालवाटिका सेक्शन के लिए पुस्तक विमोचन के दौरान लक्ष्य रावत को सम्मानित भी किया जाएगा ।
जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे ।