प्रीमियर बैडमिंटन लीग,लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन,  बने मैन ऑफ़ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क :- मुंबई में आयोजित प्रीमियर बैडमिंटन लीग में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| पुणे व अवध वाँरिएर्स की टीमों के…

IMG 20181225 WA0069

IMG 20181225 WA0069

स्पोर्ट्स डेस्क :- मुंबई में आयोजित प्रीमियर बैडमिंटन लीग में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया|
पुणे व अवध वाँरिएर्स की टीमों के बीच जबरदस्त मैच हुए लेकिन पुणे की टीम 3-2 से हार गई परन्तु टीम के हार के बावजूद भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लक्ष्य सेन ने मन ऑफ़ द मैच जीत लिया|
लक्ष्य सेन अपने से काफी ऊपर वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 27 अवध वोर्रिएर के लिन डी के ( साउथ कोरिया) को 15-11 व 15-8 से आसानी से सीधे सेटों में हरा दिया |
इससे पूर्व भी तीन दिन पहले हैदराबाद टीम से खेलते हुए लक्ष्य को बेस्ट यंग इमर्जिंग प्लयेर का अवार्ड भी मिला था
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व सभी बैडमिंटन प्रेमियों ने खुशी जताते हुए बधाई प्रेषित की तथा आगे के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं|