Almoras Lakshya Dharamshaktu will play in Santosh Trophy, acquaintances congratulated him
अल्मोड़ा, 14 अक्टूबर— अल्मोड़ा के खत्याड़ी निवासी लक्ष्य धर्मशक्तू(Lakshya Dharmshaktu) का चयन uttarakhand की राष्ट्रीय टीम से संतोष ट्रॉफी(Santosh Trophy) में खेलने के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता अमृतसर पंजाब में कल यानि 15 अक्टूबर से खेली जानी है। इसके लिए लक्ष्य टीम के साथ अमृतसर पंजाब पहुंच गए हैं।
Lakshya Dharmshaktu के पिता हीरा सिंह धर्मशक्तू जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में आर्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत है। लक्ष्य उनके छोटे पुत्र है। बड़े पुत्र दक्ष दिल्ली विवि (Delhi University) से स्नातक तक की पढ़ाई कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
लक्ष्य का पैतृक गांव महारगाड़ घाटी के कनोली गांव में है। इनके दादा लोकप्रिय व्यापारी रहे हैं तिब्बत में व्यापार बंद होने के बार बागेश्वर में उन्होंने व्यवसाय किया। लक्ष्य की इस सफलता पर उनके पैतृक क्षेत्र और गांव में भी खुशी की लहर है।अल्मोड़ा खत्याड़ी क्षेत्र की जोहार कॉलोनी ने भी उनके इस प्रतियोगिता में चयन होने पर शुभकामनांए दी हैं। यह समस्त जानकारी लक्ष्य के पिता हीरा सिंह धर्मशक्तू ने दी है।