बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले चक्र में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन रहा। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष एकल के पहले दौर में लक्ष्य ने हॉगकांग के वर्ल्ड नम्बर 18 खिलाड़ी ली चुक को 17-21, 21-8 व 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
सचिव, उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी ने बताया कि अब एकल वर्ग में भारत की तरफ से सिंधू व लक्ष्य (lakshy) की चुनौती बची हुई है।