अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर दुर्गा समिति (Lakshmeshwar Durga Samiti)ने पूजा अर्चना के साथ शुरु की दुर्गा मूर्ति निर्माण प्रक्रिया

Almora: Lakshmeshwar Durga Samiti started the process of making Durga idol with worship अल्मोड़ा, लक्ष्मेश्वर दुर्गामहोत्सव आयोजन हेतु समिति (Lakshmeshwar Durga Samiti)की ओर से विधि-विधान…

Almora: Lakshmeshwar Durga Samiti started the process of making Durga idol with worship

अल्मोड़ा, लक्ष्मेश्वर दुर्गामहोत्सव आयोजन हेतु समिति (Lakshmeshwar Durga Samiti)की ओर से विधि-विधान से माँ जगदम्बा की मूर्ति निर्माण का कार्य आरम्भ हो गया है।


नव दुर्गा महोत्सव समिति (Lakshmeshwar Durga Samiti)लक्ष्मेश्वर, अल्मोड़ा द्वारा शारदीय नवरात्र में भव्य दुर्गामहोत्सव आयोजन हेतु रक्षाबंधन के दिन विधि-विधान से श्रीगणेश पूजन और माँ जगदम्बा एंव नवग्रह पूजन के साथ माँ जगदम्बा की मूर्ति निर्माण के लिए आचार्य पं सतीश चन्द्र जोशी द्वारा यजमान नमित चन्द्र जोशी के हाथों प्रतिष्ठा कराकर मूर्ति निर्माण का अनुष्ठान सम्पन्न कराया।


इस अवसर पर अनुष्ठान में समिति संयोजक त्रिलोचन जोशी, अध्यक्ष अमित साह मोनू , उपाध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विक्रम साह, भोलू, व्यवस्थापक दिनेश मठपाल, सुधीर कुमार मीनाक्षी साह आदि मौजूद थे। समिति की ओर से स्थानीय स्तर पर ही मूर्ति निर्माण किया जाता है।