नहलाते समय लड्डू गोपाल को लगी चोट तो एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा भक्त, डॉक्टर ने दिया उपचार , फिर क्या हुआ जानिए …

उत्तर प्रदेश के शाहजहां पुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को चोट लगने पर उन्हें…

n5951482521711554238480243714a03b6500ec2e650d4d7f445004d042bc2d401fab8e37d2cce648e94b52

उत्तर प्रदेश के शाहजहां पुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को चोट लगने पर उन्हें एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंच गया। लड्डू गोपाल का भक्त उन्हें चोट लगने पर फूट फूट कर रोने लगा जिसकी श्रद्धा को देखकर डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल को उपचार दिया।

108 के माध्यम से लड्डू गोपाल को अस्पताल लेकर जाया गया। खुटार थाना क्षेत्र सुजानपुर ग्राम निवासी रिंकू मंगलवार की शाम को सरकारी 108 से लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल उपचार के लिए पहुंच गया। जहां पर उसने डॉक्टरों को बताया कि लड्डू गोपाल को नहलाते समय वह हाथ से छुट गए जिससे उन्हें चोट लग गई। जिस पर उन्होंने डॉक्टरों से कहा की जल्द से जल्द वह लड्डू गोपाल का उपचार करें। रिंकू की भक्ति को देखते हुए उनकी संतुष्टि के लिए डॉक्टरों ने उपचार किया। चेकअप किया, दवा लगाई।

जिसके वह अस्पताल में लड्डू गोपाल को भर्ती करने की जिद करने लगा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें समझाया की अब उनके लड्डू गोपाल पूरी तरह से ठीक है। जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।