बुरी खबर : वरिष्ठ पत्रकार, आंदोलनकारी और चिंतक एल मोहन कोठियाल का निधन

पौड़ी। पौड़ी से एक दुखद खबर आयी है। पौड़ी के वरिष्ठ पत्रकार एल मोहन कोठियाल का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया हैैं।…

l mohan kothiyal

पौड़ी। पौड़ी से एक दुखद खबर आयी है। पौड़ी के वरिष्ठ पत्रकार एल मोहन कोठियाल का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया हैैं। स्व्0 कोठियाल राज्य के सवालों को लेकर संघर्षरत रहे और चकबंदी आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रही। उन्हे तबीयत ठीक ना होने के कारण पौड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा से उनकी हालत ठीक ना होने पर हायर सेंटर के लिये रैफर कर दिया गया। और इसके बाद उन्हे इलाज के लिये श्रीनगर लागा गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी। वह गरीब क्रांति अभियान के माध्यम से चकबंदी सहित कई मुददों को लेकर संघर्षरत रहे।