गैस सिलिंडर से भड़की आग ने मचाई तबाही, बुजुर्ग महिला का घर जलकर खाक

नैनीताल जिले के मनोरा गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैस सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। 86…

18 34 444164610jjddd ll

नैनीताल जिले के मनोरा गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैस सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। 86 वर्षीय भागीरथी देवी जब दूध उबाल रही थीं, तभी सिलिंडर में आग लग गई, जो तेजी से पूरे कमरे में फैल गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

जैसे ही भागीरथी देवी की पुत्री ने आग लगने की जानकारी दी, पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, तब तक घर का अधिकतर सामान जल चुका था, जिससे परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गैस सिलिंडर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। भागीरथी देवी की पुत्री ने आरोप लगाया कि उन्हें बहुत पुराना सिलिंडर दिया गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। अब दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है और मामले की जांच जारी है।