क्या हुआ जब हो गया मौत से सामना

बागेश्वर। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो रहे है। यह वी​डियो बागेश्वर जिले के धमरघर का है…

बागेश्वर। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो रहे है। यह वी​डियो बागेश्वर जिले के धमरघर का है जहा पर नदी के पास एक घायल गुलदार दिखायी देने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन गुलदार ने ऐसा पलटवार किया कि ग्रामीण की जान बामुश्किल बच सकी। बाद में वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिजरें में बद कर रैंज कार्यालय पहुचाया।

यदि आप फेसबुक पर उत्तरा न्यूज की खबरों के साथ अपडेट रहना चाहते है तो हमे लाइक करे।
फेसबुक पेज का लिंक है।
https://www.facebook.com/uttranews/posts/