अल्मोड़ा केवी के शिक्षक दिनेश कुटौला ने उत्तीर्ण की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा

अल्मोड़ा-: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में अल्मोड़ा के दिनेश कुटौला ने प्रदेश में 17वी रैंक प्राप्त की…

IMG 20190407 WA0007
IMG 20190407 WA0007

अल्मोड़ा-: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में अल्मोड़ा के दिनेश कुटौला ने प्रदेश में 17वी रैंक प्राप्त की है दिनेश का चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ है | दिनेश ने सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम में प्राथमिक विवेकानंद इंटर कॉलेज में दसवीं और जी आई सी अल्मोड़ा से इंटर की परीक्षा पास की । एस एस जे अल्मोड़ा से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में पीजीटी इकोनॉमिक्स के रूप में अध्यापन कर रहे हैं दिनेश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने मित्रों को दिया ।।
दिनेश की कामयाबी पर उनके मित्र डा.नवीन भट्ट और नकुल देउपा और पवन जोशी सहित अन्य लोगो ने खुशी जाहिर की है |