KV Almora student Piyush selected in National Children’s Science Congress
अल्मोड़ा, 16 नवंबर 2021- केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा (KV Almora)के कक्षा नौवीं के छात्र पीयूष बिष्ट का 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (वरिष्ठ वर्ग) में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
10 नवंबर 2021 को संभागीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र पीयूष बिष्ट को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्र द्वारा “पहाड़ी कृषि की स्थिरता के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली”शीर्षक पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया।
जिसमें छात्र ने बताया कि पहाडों पर खेती करने में किसानों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कृषि के माध्यम से उसे उतना लाभ नहीं मिलता जिससे उसका भरण पोषण हो सके ।
इसलिए कृषि के साथ अन्य व्यवसायों को एकीकृत करके किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं। पीयूष एक मेधावी छात्र है।
पीयूष ने बताया कि उसके प्रोजेक्ट में विद्यालय(KV Almora) के शिक्षकों के अतिरिक्त उसके माता पिता ने भी सहयोग किया।
पीयूष के पिताजी डॉ.जीएस बिष्ट वि.प.कृ.अनुसंधान संस्थान हवालबाग में तकनीकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तथा माता डॉ. दीपा बिष्ट गृहणी है।
छात्र की इस उपलब्धि पर KV Almora की प्राचार्या डॉ. माला तिवारी ने विद्यालय परिवार की ओर से छात्र को शुभकामनाएं दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।