विद्यालय में खुशी की लहर
अल्मोड़ा। केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की कक्षा 12 की छात्रा ज्योति तलवार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 49वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 19 की शार्टपुट प्रतिस्पर्द्धा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में हुई थी। इस प्रदर्शन के बाद ज्योति का चयन स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया(एसजीएफआई) के लिए हो गया है। ज्योति के इस प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य गोपाल मीना ने कहा कि केवी के वार्षिक समारोह में ज्योति को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इधर ज्योति ने भी अपनी सफलता का श्रेय कोच अभिषेख चौधरी और सुयश कांडपाल और शिक्षकों को दिया है। विद्यालय के शिक्षिक शिक्षिकाओं ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।