ब्रेकिंग : कुंजवाल को किया गया एयर लिफ्ट : इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया

  अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल को बृजलाल अस्पताल से मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया है।…

IMG 20181222 WA0021

 

अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल को बृजलाल अस्पताल से मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया है। एयर एम्बुलेंस से उन्हें हल्द्वानी से गुड़गांव ले जाया जा रहा है।

बताते चले कि शुक्रवार को श्री कुंजवाल का स्वास्थ्य अचानक ख़राब हो गया था। वह धौलादेवी में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में जोरो का दर्द उठा। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अल्मोड़ा बेस अस्पताल स्थित हार्ट केअर सेंटर ले जाया गया जहा आवश्यक जाँच के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रात 9 बजे उन्हें अल्मोड़ा से हल्द्वानी भेजा गया। हल्द्वानी में उन्हें बृजलाल अस्पताल भर्ती कराया गया। शनिवार को बृजलाल अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। 

जिसके बाद एयर एम्बुलेंस गुड़गांव के मेदांता अस्पताल रवाना हो गयी । अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक एयर एम्बुलेंस गुडगाँव एयरपोर्ट पहुच गयी है। और उन्हें एम्बुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

Related post 

 

http://uttranews.com/2018/12/22/kunjwal-medanta-ko-refar/

 

Relatet post

 

http://uttranews.com/2018/12/21/purv-vidhansabha-adhyksh-kunjwal-ko-kiya-gya-higher-cemter-reffer/