कुंजवाल की हालत में सुधार : एंजियोग्राफी के लिये ले जाया गया

गुड़गांव। ह्रदयाघात के बाद शनिवार को मेंदाता अस्पताल लाये गये उत्तराखण्ड के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की इस समय एंजियोग्राफी की…

गुड़गांव। ह्रदयाघात के बाद शनिवार को मेंदाता अस्पताल लाये गये उत्तराखण्ड के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की इस समय एंजियोग्राफी की जा रही है। बताते चले कि विगत शुक्रवार को श्री धौलादेवी में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे श्री कुंजवाल का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था। उन्होने सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद शुक्रवार शाम को उन्हे अल्मोड़ा के बेस​ चिकित्सालय लाया गया था। अल्मोड़ा में बेस चिकित्सालय की हार्ट केयर यूनिट में उनका परीक्षण किया गया और रात करीब 9 बजे उन्हे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया था। रात को ही उन्हे हल्द्धानी के बृजलाल अस्पताल भर्ती करा दिया गया।

​शनिवार को उन्हे एयर एंबुलेस से गुड़गांव ले जाया गया। इसके बाद उन्हे मेदांता अस्पताल भर्ती किया गया। मेंदांता में डाक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद एंजियोग्राफी की सलाह दी।इस समय श्री कुजंवाल की एंजियोग्राफी की जा रही है। उनके साथ मेंदांता अस्पताल में मौजूद पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टुू कर्नाटक ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार है और कुछ देर श्री कुंजवाल ने उनसे बात भी की। उन्होने कहा कि डाक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है और श्री कुंजवाल की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है।