पांडे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के हित में योजनाएं बनाती है विगत समय कांग्रेस सरकार द्वारा क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास करने का कार्य किया है इसको देखते हुए आज लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दीवान सिंह भैसौडा,न्याय पंचायत अध्यक्ष बमनसवाल हीरा सिंह डोलिया, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सिंह सतवाल, नरेंद्र बनौला, गंगा दत्त पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य खेती शेखर चन्द्र पाण्डेय,पूरन पाटनी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि किरन बिनवाल,भुवन पान्डे, शंकर राम, ग्राम प्रधान चामी गणेश प्रसाद आदि मौजूद थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीवान राम ने की.
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इनमे उत्तम सिंह,बचे सिंह,गौरव बिष्ट,अजय सिंह बिष्ट,दीपक सिंह बिष्ट, मनोज कुमार, रोहित कुमार, विक्रम सिंह बिष्ट, अंकित बिष्ट, हरीश चन्द्र डालाकोटी, दिनेश कुमार, भगवान प्रसाद, देवेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1