कुंजवाल का 24 घंटे का उपवास खत्म, कहा- आरोपित बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर होगा व्यापक आंदोलन

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर प्रकरण को लेकर उपवास पर बैठे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का 24 घंटे का उपवास आज सुबह…

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर प्रकरण को लेकर उपवास पर बैठे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का 24 घंटे का उपवास आज सुबह 10 बजे समाप्त हो गया है। मंदिर के पुजारियों ने कुंजवाल को जूस पिलाकर उनका उपवास समाप्त कराया। 
 

दरअसल, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली आंवाल क्षेत्र के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के दौरान ट्रस्ट के प्रबंधक भगवान भट्ट व मंदिर के पुजारियों के साथ अभद्रता व गाली गलौच की थी। जिससे क्षुब्ध होकर कुंजवाल बीते रविवार को 10 बजे से जागेश्वर मंदिर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में 24 घंटे के उपवास पर बैठे थे। 
 

उपवास कार्यक्रम के समापन के दौरान विधायक कुंजवाल ने कहा कि मंदिर प्रबंधक द्वारा जो एफआईआर बीजेपी सांसद के खिलाफ की गयी है उसमें शीघ्र कार्यवाई हो।भारत की संसद के लिए निर्वाचित सांसद की इस घोर अभ्रदता एवं इस कृत्य के लिए उनको ​उचित दंड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के अंदर में उक्त सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो यहां की जनता चुप नहीं बैठेगी। सभी जनता व जागेश्वर पुजारियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनायी जायेगी। उनके खिलाफ व व्यापकजन आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जागेश्वर मंदिर के पुजारी, व्यापारी एवं ग्रामवासी कुंजवाल के उपवास कार्यक्रम में उन्हें समर्थन देने पहुंचे।  
 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, लमगड़ा ब्लाक अध्यक्ष् दिवान सिंह सतवाल, पूरन सिंह बिष्ट, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष दिवान सिंह भैसोड़ा, पिथौरागढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, हल्द्वानी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल दिग्वाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष हरीश जोशी, मनोज रावत, पूरन चंद्र, हरीश गैलाकोटी, नरेंद्र बनौला, हरिमोहन भट्ट, बसंत भट्ट, दिनेश जोशी, कुंदन सिंह गैड़ा, ललित गैड़ा, गणेश प्रसाद, शेखर पाण्डेय, प्रेमा देवी, गिरीश भट्ट, शुभम भट्ट, कमल भट्ट, नारद भट्ट, हरीश सनवाल समेत कई लोग मौजूद थे।