कुंभ में ले जा रहे थे चरस : पुलिस से पार नही पा सके​ ​- गिरफ्तार

आरोपियों में दो नैनीताल और एक जनपद ऊधम सिंह नगर निवासी अस्कोट पुलिस और एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने जंगल से दबोचा पिथौरागढ़।…

आरोपियों में दो नैनीताल और एक जनपद ऊधम सिंह नगर निवासी

अस्कोट पुलिस और एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने जंगल से दबोचा
पिथौरागढ़। अस्कोट कोतवाली पुलिस और एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने करीब 6 किलो चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह चरस प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए दो लोग नैनीताल औैर एक ऊधम सिंह नगर जनपद का रहने वाला है।

रविवार सुबह अस्कोट पुलिस टीम तीनों आरोपियों को पकड़कर जिला मुख्यालय लेकर पहुंची। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी। कोतवाली क्षेत्र अस्कोट में पुलिस टीम ने शनिवार सुबह समय करीब 5.20 बजे वाहन संख्या यूके 04 के – 8842 सैन्ट्रो कार को ओगला बैरियर पर रोका। जिस पर कार सवार तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर कार को लॉक करने के बाद जंगल की तरफ भाग निकले। इस पर चेकिंग कर रहे एसआई प्रकाश पाण्डेय ने मामले की सूचना एसओ अस्कोट मो. आसिफ खान को दी। सूचना पाकर एसओ खान फोर्स के साथ हैल्पिया के पास पहुंचे, जहां चौकी प्रभारी ओगला प्रकाश पाण्डेय भी टीम के साथ पहुंचे थे। इसके बाद तीन टीमें बनाकर जंगल में सघन कांबिंग की गई, जिसमें तीनों संदिग्ध व्यक्ति जंगल में एक गधेरे में छुपे हुए मिले। तीनों को घेरकर पकड़ लिया गया। इनमें 32 वर्षीय पवन कश्यप पुत्र चेतराम कश्यप और 40 वर्षीय पूरन अधिकारी पुत्र धन सिंह अधिकारी दोनों निवासी बिठौरिया नंबर 1, लालडाट थाना मुखानी हल्द्वानी जिला नैनीताल तथा 40 वर्षीय कुलवीर सिंह कोरंगा पुत्र तार सिंह कोरंगा निवासी जौहार नगर, पोस्ट नगला डेरीफार्म थाना पन्तनगर जिला ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि कार में चरस रखी है जिसे वह प्रयागराज ( इलाहाबाद ) में चल रहे कुंभ मेले में बेचने के​ लिये ले जा रहे है।

पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में चरस तस्करी की सूचना तत्काल एसडीएम डीडीहाट वैभव गुप्ता को दी गई। एसडीएम गुप्ता के मौके पर आने के बाद पकड़े गए तीनों लोगों ने अपनी कार से चरस बरामद करके दी, जो 5 किलो 906 ग्राम थी। आरोपियों के खिलाफ अस्कोट कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी राजगुरु ने बताया कि चरस जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से लाई जा रही थी और इसे पहले हल्द्वानी पहुंचाने के बाद प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में सप्लाई के लिए पहुंचाया जाना था। एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। चरस तस्करों को पकड़ने वाली टीम में आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसओ अस्कोट मो. आसिफ खान, एसआई प्रकाश पांडेय, एसआई संजय सिंह, कांस्टेबल नीरज सिंह, राजेन्द्र गोस्वामी, संजीत राणा, प्रहलाद सिंह, शैलेन्द्र राणा, मनोज यादव, अभिनन्दन गौड़ और मुकेश नाथ शामिल थे।