कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना कौशल

कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना कौशल अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले के अवसर पर राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में बालप्रहरी,…

कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना कौशल

अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले के अवसर पर राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आयोजित कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कमलेश राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश प्रथम, अवंतिका भंडारी द्वितीय तथा जी जीआईसी अल्मोड़ा की पूजा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में गर्वित जोशी मानस पब्लिक स्कूल प्रथम, नितिशा भंडारी मानस स्कूल द्वितीय तथा कनक जोशी राजकीय इंटर कॉलेज चौरा हवालबाग तृतीय तथा प्राथमिक वर्ग में तंवांगी प्रवाह पंत ग्रीन फील्ड स्कूल प्रथम, दीपक बिष्ट मानस पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा मृणाल पांडे व प्रियांशी जोशी तृतीय स्थान पर रहे। ज्योत्स्ना त्रिपाठी, तुलसी पांडेय, दीपांकर कुमैया, रोशनी, प्रियंका राकेशचंद फुलोरिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विभिन्न स्कूलों के 112बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मीना जोशी, गणेश दत्त भट्ट, भगवतसिंह बगडवाल, आनंद सिंह बिष्ट, लीला खोलिया, शंकरदत भट्ट, पुष्पा कैड़ा, डॉ कपिल नयाल, डॉ गोविंद सिंह रावत, डॉक्टर महेन्द्र सिंह मिराल, मोतीप्रसाद साहू, जगदीश पाठक ने मूल्यांकन में सहयोग किया। विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिता का संचालन डॉ निर्मल पंत, नीरज पंत, प्रमोद तिवारी व उदय किरौला ने किया।
इस अवसर पर नंदादेवी मेला समिति के तारादत जोशी, मनोज सनवाल, ललित पंत, विपिन जोशी, नवीन पाठक, लता पांडे, गिरीश मल्होत्रा, डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया, डॉ हयातसिह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, आनंद सिंह बगडवाल, दयाकृष्ण कांडपाल, डॉ दीपा गुप्ता, सी एल वर्मा आदि उपस्थित थे। मेला समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को कुमाउनी साहित्य व प्रशस्ति पत्र दिया गया।