मौसम को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने स्थगित की पीएचडी प्रवेश परीक्षा

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने आगामी रविवार 23 जुलाई को प्रस्तावित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। बताया गया…

Kumaon University

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने आगामी रविवार 23 जुलाई को प्रस्तावित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। बताया गया है कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को देखते हुए छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। प्रवेश परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से इससे संबंधित सूचना जारी की गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा के आनलाइन आवेदन की तिथि को भी अगली सूचना जारी होने तक विस्तारित किया जा रहा है। बताते चलें कि इन दिनों मानसून की बारिश के कारण पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर सड़कें बंद चल रहीं हैं।