कुमांऊ महोत्सव के रूप में मनाई जाएगा जन्माष्टमी पर्व, 24 से 31 अगस्त तक चलेंगे कार्यक्रम, हर दिन होगी स्टार नाइट

अल्मोड़ा:- श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से इस बार जन्माष्टमी पर्व कुमांऊ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा, कार्यक्रम में हर रोज…

IMG 20190821 210902

अल्मोड़ा:- श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से इस बार जन्माष्टमी पर्व कुमांऊ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा, कार्यक्रम में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं 24 अगस्त को पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग मटकी फोड़ कार्यक्रमों का आयोजन होगा, कार्यक्रम का उद्घाटन 24 अगस्त को 11 बदे कलश यात्रा व शोभा यात्रा के साथ होगा| यह शोभा यात्रा नंदादेवी मंदिर से निकलेगी जो बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी| कलश यात्रा का उद्घाटन डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान करेंगे जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन जीआईसी मैदान में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी व डीएम नितिन सिंह भदौरिया करेंगे|जीआईसी मैदान में एक मेले का आयोजन भी किया गया है जहां ऊंट की सवारी इस बार का खासा आकर्षण होगा| इसके अलावा बच्चों के लिए झूले व अन्य मनोरंजनात्मक माहौल उपलब्ध रहेगा| आयोजकों की ओर से पत्रकार वार्ता के दौरान पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई और लोगों से बढ़ चढकर भाग लेने की अपील की गई| पत्रकार वार्ता में संयोजक राजेन्द्र तिवारी, कार्यक्रम संयोजक अमरनाथ नेगी, मानसी बिष्ट, वैभव पांडे,सुशील साह,पंकज भगत आदि मौजूद थे| 24 अगस्त को स्टार नाइट के रूप में गोविंद दिगारी,दीवान कनवाल,संगीता मुख्य स्टार रहेंगे|