अल्मोड़ा: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिरडी साईं कृपा धाम में कुमाऊनी बैठकी होली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन बिष्ट द्वारा किया गया।
होली गायन का शुभारंभ निर्मल पंत ने काफी राग में “गणपति को भज लीजै” प्रस्तुत कर किया, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात अनिल सनवाल ने जंगला काफी राग में “शिव शंकर खेलत होरी” प्रस्तुत कर शिव भक्ति का रंग घोल दिया।
इस अवसर पर हरिकृष्ण खत्री, सचिव भारकर साह, विजय जोशी, मदन बिष्ट, महेश बिष्ट, दीपा बिष्ट, अर्चना कोठारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
होली गायन में दीप जोशी ने काफी राग में “ऐसी होली हो रही जग में”, ललित जी ने जंगला राग में “जहाँ ऐसे रंग ढंग कैसे”, चंद्रशेखर पांडे ने “होली खेला कहाँ जाऊँ” और महेश जोशी ने सहाना राग में “होली खेलन आज” प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय कर दिया।
पारंपरिक बैठकी होली के इस आयोजन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और शिवरात्रि के पावन पर्व को विशेष बना दिया।