कुमाऊं विश्वविद्यालय की वेबसाइट हुई हैक , मुख्य पृष्ठ पर फिलिस्तानी इजराइल विवाद विषय पर लिखी यह बड़ी बात

साइबर क्राइम लगातार अपने पैर पसार रहा है। बीते कुछ दिनों पूर्व साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट हैक कर अभद्र फोटो अपलोड कर…

31 03 2019 nhm website hack 19090444

साइबर क्राइम लगातार अपने पैर पसार रहा है। बीते कुछ दिनों पूर्व साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट हैक कर अभद्र फोटो अपलोड कर दी थी। वही अब साइबर अपराधियों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपना निशाना बनाया है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट अचानक से हैक हो गई। जिसके मुख्य पृष्ठ के नीचे फिलिस्तानी इजराइल विवाद के विषय में लिखा हुआ था। हालांकि कुछ समय के बाद विश्वविद्यालय के ईआरपी सेल ने वेबसाइट को अपडेट कर दिया। ईआरपी सेल के अनुसार विश्विद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in का मुख्य पृष्ठ नही खुल रहा था। पेज के नीचे लिखा था कि जब तक फिलिस्तनी लोगों के आजादी नहीं मिल जाती तब इंडोनेशिया के लोग खड़े होकर इजरायल उपनिवेश विदायो को चुनौती देंगे।

सेल के अनुसार वेबसाइट को फिलिस्तानी से हैक किया गया है। जैसे इसका पता चला कुमाऊं विश्विद्यालय के ईआरपी सेल ने वेबसाइट को तत्काल ठीक किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महेंद्र राणा ने बताया कि वेबसाइट होने की सूचना के तत्काल बाद इसको ठीक कर दिया गया।