Nainital- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट से मिलकर उठाई यह मांग

नैनीताल। नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे राष्ट्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री, सांसद अजय भट्ट से आज कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के शिष्टमंडल ने भेट की…

IMG 20211025 WA0019

नैनीताल। नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे राष्ट्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री, सांसद अजय भट्ट से आज कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के शिष्टमंडल ने भेट की तथा संविदा में कार्य कर रहे संविदा तथा गेस्ट प्राध्यापकों को यूजीसी अधिनियम द्वारा निर्धारित मानदेय ₹50000 देने की मांग की।

इसके साथ ही उन्होंने 5 वर्ष से अधिक कार्य कर रहे हैं संविदा प्राध्यापकों को नियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति देने की मांग की।कहा कि प्राध्यापक 5 वर्षों से अधिक से कार्य कर रहे हैं और अनेक प्राध्यापक ऐसे हैं जिन्हें 10 वर्ष से ज्यादा कार्य करते करते हो गए हैं।

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा डी एस बी परिसर के छात्रावास के पास से हो रहे भूस्खलन की रोक थाम के लिए जल्दी ही बजट आबंटित करने की मांग भी की क्योंकि इससे छात्रावास को बहुत ज्यादा खतरा है।

कूटा शिष्टमंडल में प्रो. ललित तिवारी , डॉ. विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद इत्यादि शामिल रहे।