कुमाऊं विश्वविधालय: मानक पूर्ण न करने वाले महाविद्यालयों के विरुद्ध होगी कार्यवाही, अन्तर्विषयी विषय मे भी शोध कर सकेंगे योग के छात्र

कुमाऊं विश्वविधालय

yoga 1

डेस्क। योग शिक्षा विभाग, कुमाऊं विश्वविधालय नैनीताल की पाठ्यक्रम समिति ने योग की मान्यता संबंधी व अन्य मानक पूर्ण न करने वाले महाविद्यालयों के विरुद्ध विश्वविधालय स्तर कार्यवाही किये जाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान की है। योग शिक्षा विभाग के संयोजक व विभागध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट के संयोजन में हुई पाठ्य समिति व शोध समिति की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गए।

बैठक में बीए ,पीजी डिप्लोमा, एमए के पाठ्यक्रमों में संशोधन करने के साथ ही योग के विद्यार्थियों के अन्तर्विषयी विषयों में शोध किये जाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान की गई। योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष व संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शोध की उपयोगिता व उपादेयता को सामान्य जन तक पहुचाने के उद्देश्य से अन्तर्विषयी शोध को बढ़ावा दिया गया है। इसी उपयोगिता द्वारा योग के अलाइड विषयों पर शोध कार्य करने की संस्तुति प्रदान कर दी है।

विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि कतिपय महाविधालयों के द्वारा मानक पूर्ण न किये जाने व विश्वविधालय नियमों के विपरीत मनमानी पूर्ण रवैये को अपनाने के साथ ही अनर्ह लोगों को प्रभार दिए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। बैठक में ऐसे महाविधालयों के विरुद्ध शिकायत के पुख्ता पाए जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति प्रदान की गई।

बैठक में विभागाध्यक्ष व संयोजक डॉ. नवीन भट्ट, कला संकायाध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. पुष्पा अवस्थी, बतौर विशेषज्ञ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविधालय के प्रो. राकेश गिरी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय के योग विभागध्यक्ष बतौर विशेषज्ञ डॉ. भानु प्रकाश जोशी, हल्द्वानी महाविद्यालय के प्रभारी प्रो. विनय विधालंकार, रामनगर महाविद्यालय के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. राजेन्द्र मलिक, खटीमा महाविद्यालय के योग शिक्षक विजय गिरी आदि महाविद्यालयों के प्रभारी उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….