Kumaon Regiment Ranikhet ki thal sena bharti raily nirast
अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2020
कुमाऊं रेजीमेन्ट रानीखेत में प्रस्तावित थल सेना भर्ती रैली (sena bharti) निरस्त कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने बताया कि थल सेना भर्ती रैली आर्मी सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 2 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 तक कुमाऊॅ रेजीमेन्ट रानीखेत में थल सेना भर्ती का आयोजन किया जाना था।
विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day)— जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
एडीएम फिरमाल ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से उक्त भर्ती रैली निरस्त कर दी गयी है। भर्ती रैली के दोबारा आयोजन के संबंध में पृथक से अवगत करा दिया जाएगा।