कुल्हाड़ी से पत्नी को काटकर खुद फंदे से झूला

कुल्हाड़ी से पत्नी को काटकर खुद फंदे से झूला



पिथौरागढ़। नेपाल के कैलाली जिले में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद खुद भी पंखे से लटक गया। घटना कैलाली जिले के जानकी गांव पालिका वार्ड नंबर-7 के गोलौरी गांव में रविवार सुबह करीब 5 बजे की बतायी जा रही है। गांव के ही रहने वाले 35 वर्षीय प्रेम लाल चौधरी ने किसी बात पर आग-बबूला होने के बाद अपनी पत्नी 32 वर्षीया रमा चौधरी को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद प्रेम लाल अपने घर के बरामदे में ही पंखे से फंदा लगाकर झूल गया। जब आस-पड़ोस के लोगों ने प्रेम लाल को पंखे से लटके और तपड़ते हुए देखा तो उसके गले में कसी रस्सी काटकर नीचे उतार और अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इलाका प्रहरी कार्यालय टीकापुर के डीएसपी शिव बहादुर सिंह ने दोनों शवों पोस्टमार्टम कर पंचनामा भरवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार इस दंपति के दो बच्चे हैं।