अल्मोड़ा- कुहू की जोड़ी फाइनल में

अल्मोड़ा।दिनांक 24 से 29 जुलाई तक रूस में आयोजित हो रहे रसिया कप 2018 में कुहू गर्ग ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए…

kuhu-ki-jodi-final-me

अल्मोड़ा।दिनांक 24 से 29 जुलाई तक रूस में आयोजित हो रहे रसिया कप 2018 में कुहू गर्ग ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाया है। उत्तरांचल बैडमिंटन एशोसियेशन के सचिव बीएस मनकोटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी चेन तंग व येन वी पेक को कड़े मुकाबले में 21-19, 11-21 व 22-20 से हराकर रुस्सियन ग्रैंड प्रिक्स इंटरनेशनल के फाइनल में स्थान बना लिया। इससे पूर्व मिश्रित युगल के सेमी फाइनल में कुहू ने रोहन कपूर के साथ खेलते हुए मलेशिया की जोड़ी चेन तंग व येन वी पेक को कड़े मुकाबले में 21-19, 11-21 व 22-20 से हराकर रुस्सियन ग्रैंड प्रिक्स इंटरनेशनल के फाइनल में स्थान बनाया था।

रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में कुहू की जोड़ी की टक्कर रुस्सियन व कोरिया की जोड़ी विअदिमिर इवानोव और वक्युंग किम की जोड़ी के बीच होगी। कुहू के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव बीएस मनकोटी, बैडमिंटन कोच डीके सेन, प्रशांत जोशी, राकेश जायसवाल, हेम तिवारी, रामअवतार,गोकुल मेहता, दीपक वर्मा सहित सभी पदाधिकारियो , खिलाडियो व खेल प्रेमियों खुशी जाहिर करते हुए फाइनल मैच के लिए अपनी शुभकामनाये दी है।