थाना बाजार के कृष्णा ने हासिल किए 96 फीसद अंक

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा नगर के थाना बाजार निवासी कृष्णा बिष्ट ने नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत से 10 वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप…

IMG 20190506 WA0014
IMG 20190506 WA0014

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा नगर के थाना बाजार निवासी कृष्णा बिष्ट ने नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत से 10 वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। कृष्णा बिष्ट के पिता और माता दोनो व्यापारी है  इनकी बहन ने 2018 की मिस अल्मोड़ा और गोवा में हुए लम्हे प्रोडक्शन हाऊस द्वारा आयोजित फैशन शो में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा महा मंत्री मनीष जोशी  जिला प्रभारी अनूप गुप्ता दिनेश मठपाल संगठन मंत्री कमल बिस्ट उपाध्यक्ष दीपक शाह थानाबाज़ार निवासी हरीश भट्ट आशुतोष शाह सुमित गुप्ता रोहित भट्ट दीपक शाह ब्रजेश शाह  तथा थाना बाजार निवासियों ने इस सफलता के लिए  कृष्णा बिष्ट व उसके परिवार को बधाई दी औऱ खुशी जगाई और कृष्णा बिस्ट के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सामान्य परिवार से व सीमित संसाधनों के बाबजूद भी बच्चे सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं |