कृष्ण भक्ति के यशोगान में डूबा है मटेला गांव, सैकड़ों श्रद्धालु सुन रहे हैं श्रीमदभागवद कथा

बालस्वरूप कान्हा का वध करने पहुंची पूतना को कृष्ण ने पहुंचाया सुरधाम अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के मटेला गांव में श्रीमदभागवत कथा में ऊक्तों की भारी…

IMG 20181028 WA0123

बालस्वरूप कान्हा का वध करने पहुंची पूतना को कृष्ण ने पहुंचाया सुरधाम

IMG 20181028 WA0122

अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के मटेला गांव में श्रीमदभागवत कथा में ऊक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, कथा के पांचवे दिन व्यास श्री 108 गोविंद जी महाराज ने पूतना वध का सजीव मंचन किया| बाल स्वरूप कान्हा के वध के लिए सुंदर स्त्री का रूप रख गोकुल पहुंची पूतना को भगवान कृष्ण ने स्तनपान कर के ही मौत के आगोस में सुला दिया| मर्मस्पर्शी कथा पान करने के लिए मटेला गांव के अलावा आस पास के ग्रामीण भी भारी संख्या में पंहुंच रहे हैं| कथा का समापन 30 अक्टूबर को होगा|

IMG 20181028 WA0124