डेस्क:- ऋषिकेशके मनसादेवी के समीप सुबह मार्निंग वॉक के लिए जा रहे लोगो की नजर विशालकाय 20 फ़ीट अज़गर पर पड़ी, यह अजगर रास्ते की एक कोने में पड़ा था,इसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी | सूचना मिलते ही टीम ने रेस्क्यू कर निकाला,अज़गर निकल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली बावजूद क्षेत्र में अजगर देखे जाने से लोगों में दहशत मिश्रित चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है|