गुजरात से घूमने आए तीन युवक गंगा में डूबे,एक का शव निकाला

डेस्क:- ऋषिकेश घूमने आए तीन युवक नहाते समय गंगा में डूब गए| तीनो गुजरात के बताए जा रहे हैं जो 15 लोगों के साथ शिवपुरी…


डेस्क:- ऋषिकेश घूमने आए तीन युवक नहाते समय गंगा में डूब गए| तीनो गुजरात के बताए जा रहे हैं जो 15 लोगों के साथ शिवपुरी घूमने आए थेबचाव दल ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है जबकि 2 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं
जानकारी के अनुसार गुजरात से 15 लोगों का एक दल शिवपुरी घूमने आया था शुक्रवार की शाम 4 बजे दल के 3 लोग गंगा में गए थे नहाने के दौरान तीनो युवक गंगा में डूब गए
बचाव दल ने गुजरात के युवक फ़ेनिल ठक्कर उम्र 22 वर्ष पुत्र भरत भाई सूरत गुजरात का शव बरामद कर लिया है जबकि कुणाल कोसाड़ी 23 वर्ष ओर जेनिस पटेल 24 वर्ष की तलाश जारी है|