ऋषिकेश का प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल आवागमन के लिए किया गया बंद जानिए कारण

डेस्क -ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने 96 साल पुराने प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल को शुक्रवार के दिन सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लोगों के लिए…

Screenshot 2019 07 13 05 51 19 21
Screenshot 2019 07 13 05 51 19 21
photo-media source

डेस्क -ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने 96 साल पुराने प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल को शुक्रवार के दिन सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लोगों के लिए बंद कर दिया गया है|
यह सस्पेंशन पुल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों द्वारा नदी को पार करने के लिए उपयोग में लाया जाता था।ऋषिकेश जाने वाला हर व्यक्ति जरूर इस पुल से गुजरने की अपनी हसरत पूरी करता था| पुल से निकलते हुए फोटो खिंचवाने का भी लोगों में बड़ा क्रेज है जिस कारण हर समय यहां भीड़ लगी रहती है सुरक्षा कारणों के चलते इस पुल को अब सरकार ने आवागमन के लिए बंद कर दिया है| मुंबई आईआईटी ने इसकी मियाद पूरी बताते हुए इसे उपयोग में नहीं लाने की हिदायद दी थी उसके बाद यह कदम उठाया गया है|
अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने पुल के कुछ हिस्सों की खराब स्थिति और पैदल यात्रियों के भार को सहने में असमर्थता के चलते इसे तत्काल प्रभाव से यातायात को इसलिए बंद कराया गया, क्योंकि इसके गिरने से किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।”
1923 में बना यह पुल शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने इसी जगह से गंगा को पार किया था, जहां पुल बना हुआ है। हालांकि पुल को यातायात के लिए बंद किये जाने के निर्देश से ऋषिकेशवासी निराश हैं और इसकी त्वरित मरम्मत की मांग उठने लगी है|

IMG 20190713 052700