Sunil Kumar became the Chairman of the Management Committee of Krishi Vigyan Inter College Chanoli
अल्मोड़ा, 25 नवंबर 2023— बीते 22 नवंबर को स्याल्दे विकासखंड के कृषि विज्ञान इंटर कॉलेज चनोली (Krishi Vigyan Inter College Chanoli)के प्रबंध कमेटी के चुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव में सुनील कुमार को प्रबंध समिति का अध्यक्ष चुना गया।
अन्य पदाधिकारियों में ममता शर्मा उपाध्यक्ष, मानसिंह बिष्ट प्रबंधक, दिनेश चन्द्र सिंह उपप्रबंधक और कोषाध्यक्ष पद पर महेश नौटियाल विजयी घोषित किये गए।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विद्यालय हित में कार्य करने का संकल्प लिया और कहा कि विद्यालय के विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जायेगा।