कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब (Punjab) विधानसभा में प्रस्ताव पास

चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों द्वारा चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मंगलवार को पंजाब…

चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों द्वारा चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मंगलवार को पंजाब (punjab) विधानसभा में इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पंजाब पहला राज्य बना है।

रसोई गैस (Cooking gas) मूल्य वृद्धि सरकार का असंवेदनशील निर्णय- गीता मेहरा

पंजाब (punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पारित 4 प्रस्ताव के अनुसार अगर किसान को एमएसपी से नीचे फसल देने पर मजबूर किया जाता है, तो ऐसा करने वाले को तीन साल तक की जेल हो सकती है। साथ ही अगर किसी कंपनी या व्यक्ति द्वारा किसानों पर जमीन, फसल को लेकर दबाव बनाया जाता है तो भी जुर्माना और जेल का प्रस्ताव लाया गया है।

अपडेट-चमोली ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटा- सैलाब सा अहसास 50 लापता

इन प्रस्तावों हेतु पंजाब सरकार को विपक्षी शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ के विधायकों ने समर्थन दिया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/