Krc ranikhet bharti
रानीखेत,16 अक्टूबर 2020- केआरसी रानीखेत में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती के तहत कुमाऊं रेजीमेंट के सैन्य आश्रितो के लिए चार दिवसीय भर्ती रैली 28 दिसंबर से शुरू हो रही हैं।
इस संबंध में कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के तहत चार दिवसीय भर्ती रैली में 28 दिसंबर को सोल्जर जीडी हेतु जनपद पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर के
कुमाऊंनी,गढ़वाली व गोरखा प्रतिभागी, सोल्जर ट्रेड्समैन हेतु आल कास्ट के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
वहीं 29 दिसंबर को अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल के कुमाऊंनी, गढ़वाली व गोरखा प्रतिभागी,
30 दिसंबर को यूपी, एमपी, हरियाणा, राजस्थान सहित नार्थ ईस्ट क्षेत्र के अहीर, राजपूत व नागा प्रतिभागी तथा 31 दिसंबर को आल डिस्टिक आल कास्ट के स्पोर्ट्स मैन प्रतिभागी सोल्जर जीडी हेतु हिस्सा लेंगे।
चयनितों की तीन जनवरी से सोलह जनवरी 2021 तक प्रपत्रों की जांच व 12 जनवरी को मेडिकल, एवं 28 फरवरी को लिखित परीक्षा सोमनाथ मैदान में आयोजित होगी।